18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर समिति की बैठक में मेला आयोजन पर हुई चर्चा

लेंबोईया पहाड़ी में बुधवार को मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष युगेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई

पत्थलगड्डा. लेंबोईया पहाड़ी में बुधवार को मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष युगेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी कार्तिक पूर्णिमा में मेला के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. लेंबोइया पहाड़ी स्थित मंदिर में दशकों से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन हो रहा है. इस बार भी यहां मेले की तैयारी जोरों पर है. मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर कई निर्णय लिये गये. पार्किंग, साफ-सफाई, लाइट की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया. पहाड़ी में स्थित प्राचीन मां दक्षिणेश्वरी देवी भगवती मंदिर परिसर में आकर्षक साज-सज्जा किया गया. मेले का उदघाटन सांसद कालीचरण सिंह, कुमार उज्जवल व अन्य अतिथि करेंगे. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बैठक में समिति के सचिव सह पूर्व मुखिया वासुदेव तिवारी, कोषाध्यक्ष उदय सिंह, बालेश्वर दांगी, अनिल दांगी, तिरथ दांगी, उमेश कुमार, पुरन प्रसाद दांगी, केदारनाथ दांगी, विशेश्वर दांगी, राजू रंजन तिवारी, दीपक पांडेय व अन्य उपस्थित थे. हरिशचंद्र तिरवार ने शिला ओपी प्रभारी का पदभार संभाला चतरा. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक हरिशचंद्र तिरवार को शिला ओपी प्रभारी बनाया गया. हरिशचंद्र तिरवार ने बुधवार को निवर्तमान ओपी प्रभारी राहुल दुबे से प्रभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना पहली प्राथमिकता होगी. किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जायेगा. जनता के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम किया जायेगा. मौके पर कई पदाधिकारी व जवानो ने नये ओपी प्रभारी का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel