22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

124 किसानों को नहीं मिली दूसरी किस्त की राशि

सिमरिया पैक्स में धान बेचनेवाले 124 किसानों के दूसरे किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है, जिससे किसान परेशान हैं.

सिमरिया. सिमरिया पैक्स में धान बेचनेवाले 124 किसानों के दूसरे किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है, जिससे किसान परेशान हैं. किसानों को धान, मकई, मूंगफली, टमाटर आदि फसलों के बीज के साथ-साथ खाद व दवा की खरीदा में परेशानी हो रही है. भुगतान को लेकर किसान पैक्स का चक्कर लगा रहे हैं. किसानों ने दिसंबर-2024, जनवरी व फरवरी-2025 में धान बेचा था. छह माह बाद भी दूसरी किस्त की राशि का भुगतान नहीं होने से खेती का कार्य प्रभावित हो रहा है. सिमरिया पैक्स की ओर से 13 पंचायतों के 362 किसानों से 12123.07 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी थी. 124 किसानों के अलावा अन्य किसानों को पहली व दूसरी किस्त की राशि दे दी गयी है. किसान सहदेव साहू, अर्जुन प्रसाद साहू, लिलांबर महतो, रेणु देवी, देवकीनंदन महतो, बैजनाथ महतो ने कहा कि विभाग से छह माह से भुगतान करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन गंभीरता नहीं बरती जा रही है. किसानों ने कहा कि अविलंब राशि का भुगतान नहीं हुआ, तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel