जीवंत झांकी को देख प्रभावित हुए अभिभावक टंडवा. गाड़ीलौंग स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में 12वां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक कुमार उज्ज्वल दास व विशिष्ट अतिथि जिप सुभाष यादव, मुखिया सबिदा खातून, सांसद प्रतिनिधि सुनील चौरसिया ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. विधायक ने कहा कि दयानंद पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. बच्चे सभी गतिविधि में बेहतर कर रहे हैं. प्रधानाध्यापिका रजनी कुमारी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद, गीत, संगीत का भी ज्ञान अर्जित करना चाहिए. बच्चे किसी भी क्षेत्र में बेहतर कर अपना नाम रौशन कर सकते हैं. कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुत देकर लोगों का मन मोह लिया. बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, लक्ष्मीबाई ,भगत सिंह का देश के प्रति बलिदान को जीवंत झांकी के रूप में दिखाया गया. नशा के खिलाफ की गयी प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम में भारत सरकार के शिक्षा व रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम वीर गाथा 5.0 के सफल विद्यार्थी सूरज भोक्ता, मिस्टी कुमारी, कौत्सव कुमार सिंह, विहान जाटोलिया को सम्मानित किया गया. मौके पर महेंद्र यादव, शशि चौरसिया, बबलू गुप्ता, रंजीत गुप्ता, प्रताप चौरसिया, मो मोइन, सुरेंद्र चौरसिया, उत्तम चौरसिया समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

