सिमरिया. प्रखंड के एदला गांव स्थित सांस्कृतिक व बाल संसद भवन को शनिवार को एसडीओ सन्नी राज ने अतिक्रमण मुक्त कराया. भवन आदर्श ग्राम के तहत बनाया गया था. इस भवन में गांव के महेंद्र प्रसाद साव ने कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा था. ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद व सीओ गौरव कुमार राय दल बल के साथ पहुंचे. भवन अतिक्रमण मुक्त करने से पहले एसडीओ ने महेंद्र प्रसाद साव को भवन खाली करने का निर्देश दिया. इसके बाद एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए भवन में रखे खाद्य सामग्री प्याज, लहसुन, टमाटर, चावल, गेहूं, घरेलू समान, सीमेंट, छड़ आदि को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया. महेंद्र प्रसाद साव के सरकारी भवन के समीप अबुआ आवास का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे एसडीओ ने सरकारी भूमि बताते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी. अतिक्रमणकारी को 24 घंटे के भीतर भूमि से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कराने को कहा. साथ ही बीडीओ से अबुआ आवास की राशि रिकवरी करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है