कान्हाचट्टी. राजपुर थाना क्षेत्र के कोल्हैया पंचायत के भांग कुरकुट्टा गांव निवासी पॉल्ट्री फॉर्म संचालक उदय कुमार वर्मा ने थाना में आवेदन देकर शालीमार हैचरी कंपनी पर मुर्गी चोरी का आरोप लगाया है. आरोप है कि नौ जुलाई 2025 की शाम शालीमार हैचरी कंपनी के छह सदस्य पॉल्ट्री फॉर्म में आये और वहां से मुर्गा चोरी कर ले गये. वहीं कर्मचारी मदन कुमार के साथ मारपीट की. इस संबंध में शालीमार हेचरी कंपनी के मालिक शांतिप्रसाद पाल ने कहा कि उनके कर्मचारियों ने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है. उदय वर्मा ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है. इस वजह से उसका फॉर्म से मेरी कंपनी के कर्मचारियों ने मुर्गी को उठाकर लोकल बाजारों में बेचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

