पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह में गणेश महोत्सव को लेकर कमेटी का गठन किया गया. समाजसेवी रामचंद्र दांगी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष आयुष कुमार, सचिव नवरत्न दांगी, उपाध्यक्ष राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार दांगी, उप-कोषाध्यक्ष सचिन कुमार व पवन कुमार को बनाया गया. यहां 11 वर्षो से गणपति की पूजा होती आ रही है. महोत्सव 27 अगस्त से प्रारंभ होगा. इसकी तैयारियां जोरों से हो रही है. पांच दिवसीय महोत्सव को लेकर आकर्षक लाइट, पंडाल लगाया जा रहा है. महोत्सव में डांडिया, नशा मुक्ति, नाटक प्रस्तुत किये जायेंगे. रामचंद्र दांगी ने बताया कि डांडिया देखने जिले भर से लोग आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

