इटखोरी. छठ घाटों की सफाई पूरी हो गयी है, घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. प्रखंड के मां भद्रकाली मंदिर स्थित उत्तर वाहिनी मोहाने नदी घाट समेत ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों को भी सुंदर रूप से सजाया गया है. विद्युत सजावट विशेष रूप से किया गया है. मोहाने नदी घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग कोटेज की व्यवस्था की गयी है. टेंट से कोटेज बनाया गया है चहारदीवारी तोड़नेवालों पर कार्रवाई करने की मांग चतरा. इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतिज गांव निवासी विवेक कुमार सोनी ने डीसी कीर्तिश्री जी व एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को आवेदन देकर चाहरदीवारी तोड़ने वालो पर कार्रवाई करने की मांग की. बताया कि गांव व अन्य जगहों के काफी संख्या में लोग 22 अक्तूबर को घर पहुंचे और चाहरदीवारी को तोड़ दिया. विरोध करने पर धक्का मुक्की व घर से कई सामान ले गये. उन्होंने डीसी व एसपी से मामले की जांच कर चहारदीवारी तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की. सुबह से देर रात तक रही भीड़ इटखोरी. महापर्व छठ को लेकर इटखोरी बाजार सुबह से देर रात तक चहल पहल रही. फलों से लेकर कंद मूल व पान पत्ता से लेकर ईख तक का स्टॉल लगा रहा. सुबह होते ही खरीदारों की भीड़ लगने लगी थी. इटखोरी बाजार में वाहनों का जाम लगा रहा, जिसे पुलिस के जवान हटाते रहे. इटखोरी बाजार में आधा दर्जन से अधिक फलों का स्टॉल लगा हुआ है, सभी जगह खरीदारों की भीड़ थी. इसके अलावा डाभ, पानी फल, सीता फल, केला, चुकंदर, सुथनी ,बेर ,हरा आदी समेत अन्य पूजन सामग्रियों की बिक्री खूब हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

