चतरा. जिले में लोक आस्था व सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ ही संपन्न हुआ. अहले सुबह ही छठव्रती व श्रद्धालु छठ घाट पहुंचे. छठ व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. छठ घाट पर कथा सुनी. इसके पूर्व सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया. शहर के प्रसिद्ध छठ घाट छठ तालाब में छठव्रती व श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. यहां करीब 20 हजार श्रद्धालु पहुंच कर अर्घ अर्पित किया. केसरी चौक से छठ घाट तक आकर्षक ढंग से सजाया गया था. रंग बिरंगी लड़ियों से छठ घाट जगमगाता रहा. छठ तालाब में सूर्या क्लब के द्वारा अस्थायी सूर्य मंदिर बनाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसके अलावा कठौतिया तालाब, पुरैनिया तालाब, हरलाल तालाब, हैरू डैम समेत अन्य छठ घाटों में भी छठव्रती व श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस दौरान पूरा क्षेत्र छठ गीत से गूंजता रहा. छठ को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया. सभी छठ घाटों में मेला सा दृश्य रहा. छठ घाटों तक जाने वाले रास्ते में जगह-जगह पर फल, दूध वितरण का स्टॉल लगाया गया था. जहां समाजसेवी व कई छठ पूजा समितियो द्वारा फल व दूध का वितरण किया गया. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता मंच पर उपस्थित थे. विधि व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. छठ तालाब स्थित छठ घाट में एसडीओ जहुर आलम, एसडीपीओ संदीप सुमन समेत अन्य पदाधिकारी लगे हुए थे. जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात थे. जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित हेसापारम छठ घाट में अर्घ्य अर्पित किया. जिला मुख्यालय के अलावा सिमरिया, इटखोरी, टंडवा, हंटरगंज, कुंदा, प्रतापपुर, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, मयूरहंड, लावालौंग, कान्हाचट्टी प्रखंड में भी उत्साह के साथ छठ महापर्व मनाया गया. भव्य गंगा आरती आयोजन छठ तालाब स्थित छठ घाट में छठ महापर्व पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. सुबह-शाम गंगा आरती की गयी. बनारस से आये पंडितो के द्वारा गंगा आरती कराया गया. जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. आरती के दौरान पूरा वातावरण हर हर गंगे व जय सूर्य देव के जयकारों से गूंज उठा. गंगा आरती का आयोजन सूर्या क्लब छठ तालाब के द्वारा आयोजित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

