Chatra News | इटखोरी, विजय शर्मा : चतरा उपायुक्त कीर्तिश्री ने आज रविवार को मां भद्रकाली मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा- अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उपायुक्त ने पंचमुखी हनुमान व शनिदेव के दर्शन कर सहस्त्रशिवलिंगम की पूजा की.
मां भद्रकाली मंदिर के इतिहास से रूबरू हुई उपायुक्त
इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर परिसर में स्वछता बनाये रखने पर ध्यान आकृष्ट किया. इधर उपायुक्त के मंदिर आगमन पर डीडीसी अमरेंद्र सिन्हा और बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने अभिवादन किया. उपायुक्त कीर्तिश्री ने इस दौरान म्यूजियम का भी निरीक्षण किया. साथ ही म्यूजियम में रखे प्राचीन अवशेषों का भी अवलोकन किया. डीसी ने मां भद्रकाली मंदिर के इतिहास को भी जाना.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
जैन मंदिर पहुंची उपायुक्त
उपायुक्त कीर्तिश्री जैन धर्म के 10वें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ के जन्म कल्याणक भूमि भी गयी. वहां उन्होंने जैन मंदिर में भगवान शीलनाथ जी का दर्शन किया. इस मौके पर जैन समाज द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. डीसी ने उक्त परिसर के विकास पर जोर दिया है.
इसे भी पढ़ें
चतरा डीसी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
Birsa Munda Punyatithi: बिरसा मुंडा 25 साल की छोटी सी जिंदगी में कैसे बन गए धरती आबा?