चतरा. रूपेश कुमार यादव को झामुमो छात्र मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. उनका मनोनयन पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने किया. जिलाध्यक्ष बनने पर रूपेश ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करेंगे. जिले में शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रवृत्ति से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठायेंगे. जिलाध्यक्ष बनने पर रूपेश को कई लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

