गिद्धौर. प्रखंड में बकरीद का त्योहार शांति व सौहार्द के साथ मनाया गया. प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी. बरटा, गांगपुर, सलीमपुर, किरकिरा, तिलैया, तरी घटेरी समेत अन्य मस्जिदों के इमामों ने नमाज अदा करायी. कुर्बानी का मकसद आपसी सौहार्द व भाईचारा को बढ़ावा देना है. इस दौरान बताया कि अल्लाह के पास इंसानों की नेक नियति देखी जाती है. त्योहार के अवसर एक दूसरे से गले मिल बकरीद की बधाई दी. साथ ही त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन मुस्तैद दिखे. जगह-जगह दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा समेत पुलिस बल के जवान जायजा ले रहे थे. ReplyForward Add reaction
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है