सतगावां. राष्ट्रीय सेवा संस्थान सतगावां इकाई की ओर से गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने महिला अपराध, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, तंबाकू/ मादक द्रव्य से होनेवाले दुष्प्रभाव, आपातकालीन सेवाओं, यातायात नियमों, साइबर धोखाघड़ी एवं व्यक्तिगत सुरक्षा, बाल-विवाह समेत बाल मजदूरी जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की पहल पर चलाया जा रहा अभियान जारी रहेगा. पुलिस प्रशासन की ओर से शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंधक से अपील की गयी है कि वे अपने स्तर से उक्त विषयों के बारे में बच्चों को जागरूक करने का प्रयास करें. मौके पर संस्थान के मनोज दांगी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

