: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश प्रतापपुर. गजवा के चातर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर को अपराधियों ने मवेशियों को चरा कर आ रहे एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे चातर गांव निवासी उपेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया. घायल उपेंद्र ने बताया कि भैंस चरा कर जंगल से घर आ रहे थे. इस दौरान पथरा गांव निवासी कैफे खान व उसके पिता बादल खान अचानक गाली गलौज करने लगे और चाकू से वार कर दिया. घायल के भाई योगेंद्र यादव ने उक्त दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि 11 मई को बादल खान ने पेड़ की डाली काटने को कहा था. काटने से इनकार करने पर अंजाम भुगतने की बात कही थी. इसे लेकर भाई पर जानलेवा हमला किया गया है. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि घायल के भाई के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एक अभियुक्त बादल खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरी की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है