मयूरहंड. विधायक कुमार उज्ज्वल ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पदाधिकारियों, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रखंड में संचालित योजनाओं की जानकारी ली. बेलखोरी के सत्येंद्र प्रसाद भगत उर्फ बमबम ने बालू के अभाव में विकास कार्यों के शिथिल पड़ने की जानकारी दी. वहीं जमीन से संबंधित दाखिल-खारिज, ऑनलाइन, प्लॉट इंट्री के साथ अन्य प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने की बातें रखी. इसके अलावा ढोढ़ी के सिकेंद्र मेहता ने सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, डिजिटल हाजिरी बनाकर गायब रहनेवाले शिक्षकों की शिकायत की.बिना लाइसेंस के संचालित निजी विद्यालयों व नल जल योजना से घर तक पानी नहीं पहुंचने, सोकी के पूर्व पंसस शंकर रजक ने फुलांग में प्लस टू विद्यालय खोलने, सेवाल के श्वेत यादव ने करमा में आहर्ता प्राप्त मवि को उवि बनाने, धर्मपुर के रामस्वरूप यादव ने घर-घर नल से जल पहुंचाने में जेइ मंगल सिंह बहन्दा पर लापरवाही करने, क्षेत्र से हमेशा गायब रहने का मुद्दा उठाया. विधायक ने कहा कि विकास कार्यों में जो भी पदाधिकारी व कर्मी लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जनता को बेवजह परेशान नहीं करें. विधायक ने बैठक से अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारियों व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने व संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई का निर्देश बीडीओ मनीष कुमार को दिया. विधायक ने विद्यार्थियों के बीच 100 साइकिलों का वितरण किया. मौके पर प्रमुख मिक्की देवी, जिप सदस्य देवेंद्र प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र नायक, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, मुखिया रामनाथ यादव, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव, समाजसेवी शिवकुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

