दो माह से चल रहा हैं जांच, ग्रामीणों में नाराजगी 30 सीएच 11- फोन पे से ली गयी राशि का स्क्रीनशॉट. चतरा. हंटरगंज प्रखंड के हलका संख्या-6 के राजस्व कर्मचारी गुरुदेव सिंह पर जमीन के म्यूटेशन व रसीद काटने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी को दो बार आवेदन देकर शिकायत की है. साथ ही राजस्व कर्मचारी के निजी कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा ऑनलाईन (फोन पे) के माध्यम से ली गयी राशि का स्क्रीनशॉट भी आवेदन के साथ संलग्न कर दिया गया है. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अविलंब मामले की जांच करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक मामले की जांच नहीं हो पायी है. जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने बताया कि जमीन के म्यूटेशन व रसीद काटने के नाम पर राजस्व कर्मचारी ने अपने निजी कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से कई लोगों से ऑनलाईन रिश्वत ली थी. किसी से 20 हजार तो किसी से 18 हजार, 12 हजार, पांच हजार, तीन हजार रुपया रिश्वत लिया गया है. रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं कर टाल मटोल किया जा रहा था. काम करने की बात कहने पर गाली गलौज करते हुए सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का झूठा केस में फंसाने का धमकी दी जाती है. पैसा लौटाने की बात पर राजस्व कर्मचारी द्वारा न काम होगा और न ही पैसा देने की बात कही. ग्रामीणों ने उपायुक्त से मामले की जांच अविलंब पूरी कर राजस्व कर्मचारी व निजी कंप्यूटर ऑपरेटर पर कार्रवाई करने की मांग की है. सीओ ने कहा हंटरगंज अंचलाधिकारी रितिक कुमार ने कहा कि मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में चल रहा है. हरेक बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अविलंब जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

