हंटरगंज. प्रखंड के राम नारायण प्लस टू उवि के 10वीं वर्ग के छात्र अभिनव राज ने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में चौथा स्थान लाकर विद्यालय, प्रखंड व जिले का नाम रोशन किया है. अभिनव ने जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में नेचुरल फार्मिंग टॉपिक पर प्रोजेक्ट बनाया था. इसमें उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद उसे राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भेजा गया, जहां चौथा स्थान लाया. शिक्षक अमीराज कुमार के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट तैयार किया था. बच्चे की सफलता पर प्रधानाध्यापक अनूप कुमार, विनय कुमार सिंह, उमेश कुमार, सीमा गुप्ता, वासिफ रजा, सोहन प्रजापति, आशुतोष कुमार, पप्पू कुमार यादव, यशवंत कुमार, सुमन कुमार मुंडा के अलावा कई शिक्षकों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

