इटखोरी. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से इस बार फिर से नदियां उफान पर हैं. बक्सा नदी की तेज धार में इटखोरी चौक निवासी अशोक शर्मा पुत्र सोनू शर्मा (27) बह गया. घटना गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे की है. घटना के 36 घंटे बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन व ग्रामीणों की ओर से उसकी तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि युवक की तलाश के लिए चौपारण के चैया से गोताखोरों को बुलाया गया है, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सांसद कालीचरण सिंह, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी जानकारी दी. युवक के चाचा रतन शर्मा को सांत्वना दिया. सीओ सविता सिंह, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह भी लापता युवक की तलाश में समाचार लिखे जाने तक जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

