चतरा : जेवीएम नेता शम्भू यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी नक्सली संगठन टीएसपीसी(टीपीसी) का ब्रम्हदेव गंझू गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली ने बताया कि अनिल यादव, राजेन्द यादव, मनोहर यादव ने उसे तीन लाख रूपये शम्भू यादव की हत्या करने के लिए दिये थे.
ब्रह्मदेव के पास से एक पिस्तौल, छह जिन्दा कारतूस तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये . ब्रह्मदेव के साथ उसके चार साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.