25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण निकाली गयी जलयात्रा

टंडवा : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टंडवा चुंदरू धाम से गोंदा महादेव मंडा मंदिर तक जल यात्रा निकाली गयी. जिसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया. पूर्व घोषित कार्यक्रम में अनुसार श्रद्धालु चुंदरू धाम मंदिर पहुंचे. जहां से गाजे-बाजे के साथ जयघोष लगाते हुए कामता के रास्ते गोंदा महादेव मंडा मंदिर पहुंचा, […]

टंडवा : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टंडवा चुंदरू धाम से गोंदा महादेव मंडा मंदिर तक जल यात्रा निकाली गयी. जिसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया. पूर्व घोषित कार्यक्रम में अनुसार श्रद्धालु चुंदरू धाम मंदिर पहुंचे. जहां से गाजे-बाजे के साथ जयघोष लगाते हुए कामता के रास्ते गोंदा महादेव मंडा मंदिर पहुंचा, जलाभिषेक किया गया.
यात्रा के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय घटना ना हो, इसके लिये कामता गांव में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था. कामता गांव से जल यात्रा गुजरने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली . एसडीपीओ नाजिर अख्तर के निर्देशानुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. बतौर दंडाधिकारी सीओ दिलीप कुमार, बीडीओ कुलदीप कुजूर, इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह, सत्येंद्र सिंह, एलवी पासवान सुरक्षा व्यवस्था बनाये थे.
एकता की नयी मिसाल पेश की:
दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोगों के सूझबूझ व एकता का परिचय दिया. जिसके कारण बिना माहौल बिगडे ही यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कामता के सुभान मियां, अमानत हुसैन, अफरोज आलम, फारूख अंसारी, रफीक, नईमउद्दीन, अजीज आदि ने एकता की नयी मिशाल पेश की.
उन्होंने स्वयं अपने गांव के प्रवेश द्वार पर जलयात्रा में शामिल लोगों से हाथ मिलाकर स्वागत किया इसके बाद यात्रा में भी भाग लिया. जिसकी लोगों ने सराहना की. शांतिपूर्ण यात्रा के संचालन में मिथलेश गुप्ता, अक्षयवट पांडेय, प्रमुख सीताराम साहू, तारकेश्वर गुप्ता, शंकर चौरसिया, जागेश्वर दास, तिलेश्वर साव समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
क्यों थी चर्चा में जलयात्रा : गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व टंडवा, गाडीलौंग, चट्टीगाडीलौंग की महिलाएं कामता के रास्ते गोंदा शिव मंदिर जल चढाने जा रहे थे. इसी दौरान कामता गांव के विशेष शरारती के युवकों ने जल यात्रा को रोक दिया था. प्रबुद्ध लोगों की पहल पर यात्रा आगे बढ़ी थी. उस वक्त घटना को लेकर हिंदू समाज के बैठक में ही सोमवार को पुन: इसे रास्ते जल यात्रा निकाले जाने की घोषणा कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें