25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श गांव के रूप में 36 गांव चयनित

चतरा : जिले के 36 गांवों को आदर्श गांव के रूप में चयनित किया गया है. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चुने गये गांवों में एससी, एसटी, महिला, नि:शक्त व असहाय लोगों के विकास को प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही जमीन विवाद, फरजी अपराधिक मामलों को गांव में ही सलटाया जायेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य, […]

चतरा : जिले के 36 गांवों को आदर्श गांव के रूप में चयनित किया गया है. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चुने गये गांवों में एससी, एसटी, महिला, नि:शक्त व असहाय लोगों के विकास को प्राथमिकता दी जायेगी.
साथ ही जमीन विवाद, फरजी अपराधिक मामलों को गांव में ही सलटाया जायेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, स्वस्थ्य व आजीविका के क्षेत्र में विशेष काम किया जायेगा. चयनित गांवों में समाजिक समरस्ता स्थापित करने, आर्थिक समानता लाया जायेगा. सांसद व विधायक की पहल पर गांवों का चयन किया गया है.
इन गांवों का हुआ चयन
टंडवा प्रखंड के बेती, चतरा के जलेद, लुटू, मोकतमा, संघरी, बैरियो, शेसांग, कान्हाचट्टी के बेंगोकला, पथेल, लावालौंग प्रखंड के नावाडीह, हेडुम, शिलदाग, हुटरू, मंधनिया, कटिया, होसिर, सिमरिया के हुरनाली, लुतीडीह, जरही, नवादा, कुंदा के कुंदा, मरगडा, बनियाडीह, प्रतापपुर के लिपदा, जोरी, कौरा, बभने, हारा, हंटरगंज के हिरिंग, नावाडीह, पनारी, कुरखेता, पचमो, तरवागड़ा समेत तीन अन्य गांव शामिल हैं.
ग्रामीणों को किया जायेगा जागरूक
जनसहभागिता के प्रचार-प्रसार के लिये नुक्कड नाटक कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. जिसमें भूमि विवाद, फर्जी अपराधिक मुकदमा, मामले व पेंशन संबंधित मामले को निपटाया जायेगा. जाति और आय प्रमाण पत्र गांव में बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें