Advertisement
दिखेगा तीनों धर्मों का संगम
इटखोरी महोत्सव. मंच की लंबाई 72 फीट व चौड़ाई 40 फीट मुख्य समारोह स्थल का मंच होगा आकर्षण का केंद्र इटखोरी : इटखोरी महोत्सव में बन रहा मुख्य समारोह स्थल का मंच आकर्षण का केंद्र होगा. मंच का निर्माण रांची के आर्ट डेकोरेटर द्वारा किया जा रहा है. मंच की लंबाई 72 फीट चौड़ाई 40 […]
इटखोरी महोत्सव. मंच की लंबाई 72 फीट व चौड़ाई 40 फीट
मुख्य समारोह स्थल का मंच होगा आकर्षण का केंद्र
इटखोरी : इटखोरी महोत्सव में बन रहा मुख्य समारोह स्थल का मंच आकर्षण का केंद्र होगा. मंच का निर्माण रांची के आर्ट डेकोरेटर द्वारा किया जा रहा है. मंच की लंबाई 72 फीट चौड़ाई 40 फीट होगा. तीन धर्म (सनातन, जैन व बौद्ध) का संगम स्वरूप मंच रहेगा. इस पर सहस्त्र शिवलिंगम, बौद्ध स्तूप व भगवान महावीर के स्वरूप को दर्शाया जायेगा. मंच निर्माता रमेश प्रसाद ने बताया कि थर्मोकोल व पेरिस प्लास्टर से मंच बनाया जायेगा. मंच को आकर्षक बत्तियों से सजाया जायेगा. मंच निर्माण में 40 कारीगर जुटे हुए हैं.
सीअो ने निरीक्षण किया: सीअो सह सचिव बिनोद प्रजापति तथा डीपीआरअो ने मंगलवार को मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने वीवीआइपी, वीआइपी, मीडिया के बैठने के स्थलों को चिह्नित किया. महिलाअों के लिए अलग से व्यवस्था है.
जैन समाज को मिलेगा जमीन का पट्टा: इटखोरी महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास जैन समाज को 2.50 एकड़ जमीन का कागजात सौपेंगे. उक्त जमीन मंदिर परिसर में है. इसमें दसवें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ का मंदिर व धर्मशाला बनाया जाना है. ज्ञात हो कि भदलपुर (भदुली) शीतलनाथ जी का जन्मस्थल है.
सड़क के किनारे लगायें दुकान: एसडीअो सह अध्यक्ष नंदकिशोर लाल ने सोमवार शाम को इटखोरी बाजार के फुटपाथी दुकानदारों को दुकान सड़क से किनारे लगाने को कहा.
पार्किंग निर्माण पूरा: वीआइपी व सामान्य लोगों के लिए पार्किंग निर्माण का काम पूरा हो चुका है. वनपोखर के पास वीआइपी तथा पावर हाउस के बीछे सामान्य व्यक्तियों का पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
जगह-जगह लगे है होर्डिंग: तीन दिवसीय (19-21 फरवरी) इटखोरी महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के बाद प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह होर्डिंग लगाये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement