Advertisement
घायल अजीजुल नबी की मौत
हंटरगंज : मारपीट में घायल 60 वर्षीय मो अजीजुल नबी की मौत सोमवार को इलाज के दौरान पटना में हो गयी़ मंगलवार को अजीजुल नबी का शव हंटरगंज पहुंचते ही मातम पसर गया़ पजिरनों का रो-रो कर बुरा हाल है़ घटना के विरोध में हंटरगंज बाजार के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. मृतक की […]
हंटरगंज : मारपीट में घायल 60 वर्षीय मो अजीजुल नबी की मौत सोमवार को इलाज के दौरान पटना में हो गयी़ मंगलवार को अजीजुल नबी का शव हंटरगंज पहुंचते ही मातम पसर गया़ पजिरनों का रो-रो कर बुरा हाल है़ घटना के विरोध में हंटरगंज बाजार के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. मृतक की पत्नी सबिहा खातून ने डीसी, एसपी, बीडीओ व थाना को आवेदन दिया है़ आवेदन के माध्यम से हत्या के आरोपी को अलिवंब गिरफ्तार करने की मांग की है़
इसके अलावा मुआवजा, घर के एक सदस्य को नौकरी देने, इंदिरा आवास व लाल कार्ड से जोड़ने की मांग की है़ थाना प्रभारी घनश्याम शाह ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ सीएस डॉ एसपी सिंह व बीडीओ मो आफताब अहमद ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया़ मौके पर चिकित्सा प्रभारी वेदप्रकाश, सांसद प्रतिनिधि अरुण चौरसिया, मुखिया बसंती पन्ना, जयहिंद पासवान, संतोष सिंह आदि थे़ मालूम हो कि शुक्रवार को मो परवेज, मो जावेद, मो शाहीद व जरीना खातून ने पिटाई कर अजीजुल नबी को घायल कर दिया था़ उसे पांच पुत्री व दो पुत्र है़
ज्ञात हो कि 11 अगस्त को चहारदीवारी देने को लेकर दो गुटो में मारपीट हुई थी, जिसमें अजीजुल नबी गंभीर रूप से घायल हो गये थे़ प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था़ वहां से पटना रेफर कर दिया गया था़ शिवम नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़ नबी की मौत से लोगों में रोष है़ नबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे़ 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement