चतरा बिहार के सासाराम से 22 बच्चों को छुड़ा कर बुधवार को चतरा लाया गया़ सभी बच्चों को चेतना भारती कार्यालय में रखा गया है़ डॉर्ड संस्था व सासाराम के बाल संरक्षण पदाधिकारी के सौजन्य से सभी बच्चों को मुक्त कराया गया़ सासाराम के बाल संरक्षण पदाधिकारी ने चतरा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी करुणा प्रसाद को मामले की जानकारी दी़ करुणा प्रसाद ने बताया कि डॉर्ड संस्था ने सभी 22 बच्चों को बुधवार को बाल कल्याण समिति, चतरा के हवाले किया. इसके बाद बाल कल्याण समिति सभी बच्चों को चेतना भारती कार्यालय ले आयी.
श्री प्रसाद ने बताया कि अभिभावकों को बुला कर उनके बच्चों को सौंप दिया जायेगा़ उक्त सभी बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में कराया जायेगा़ उन्होंने बताया कि सासाराम में बच्चों से गन्ना छीलने का कार्य कराया जाता था़ इसके एवज में हर माह बच्चों को पांच से सात सौ रुपये दिये जाते थे़ मुक्त कराये गये सभी बच्चे टिकर व जलेद गांव के रहने वाले है़ं इस मौके पर संस्था की सचिव ज्योति बहन भी उपस्थित थी.उक्त बच्चों को तीन-चार माह पूर्व सासाराम से आये किसान गन्ने के खेत में मजदूरी करने के लिए ले गये थे.