गिद्धौर : प्रखंड के पांडेयबागी निवासी राजेंद्र कुमार दास की पुत्री ज्योत्सना ज्योति ने इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. ज्योत्सना की उपलब्धि से प्रखंड के लोग काफी खुश है.
परीक्षा में उसे 80 फीसदी से अधिक अंक मिले है. ज्योत्सना के पिता राजेंद्र कुमार दास पेशे से शिक्षक है. श्री दास ने बताया कि उनकी पुत्री शुरू से ही मेधावी रही है. ज्योत्सना की सफलता पर प्रखंड के प्रबुद्ध लोगों ने बधाई दी है. बधाई देनेवालों में जिप सदस्य रामलखन दांगी, शिक्षक देवचरण दांगी, राजीव दास, उपप्रमुख कोमल यादव, बिंदेश्वरी प्रसाद यादव समेत कई शामिल है.