सिमरिया : प्रखंड के सेरनदाग से पिपराडीह जानेवाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. सड़क में बने गड्ढों में बरसात का पानी व कीचड़ जमा होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. बच्चे समय से स्कूल नही पहुंच पा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों को साप्ताहिक हाट व पंचायत कार्यालय में जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीण हीरामन पांडेय, ध्रुव प्रसाद, रामानंद पांडेय व उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक साल से सड़क खराब है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.