23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

इटखोरी : तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

इटखोरी : चतरा के इटखोरी और कुंदा में दो अलग-अलग हादसों में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इटखोरी में दो और कुंदा में एक बच्चे की मौत हुई है. पहली घटना में कोनी पंचायत के लोहरा स्थित एक गैर सरकारी तालाब में डूबने से पकरिया निवासी निर्मल भुइयां के पुत्र […]

इटखोरी : चतरा के इटखोरी और कुंदा में दो अलग-अलग हादसों में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इटखोरी में दो और कुंदा में एक बच्चे की मौत हुई है.
पहली घटना में कोनी पंचायत के लोहरा स्थित एक गैर सरकारी तालाब में डूबने से पकरिया निवासी निर्मल भुइयां के पुत्र प्रकाश भुइयां (06) और गुड्डा भुइयां के पुत्र संदीप भुइयां (05) की मौत हो गयी. दोनों मृतक चचेरे भाई हैं. घटना रविवार दोपहर 12 बजे की है.
घटना के बारे में गांव की ही बच्ची किरण कुमारी ने कहा कि कई बच्चे तालाब के पास खेलने गये थे, उनमें से दो नहाने के लिए तालाब में कूद गये और गहरे पानी में डूब गये. जब तक इसकी जानकारी गांव वालों को मिलती, तब तक दोनों की जान जा चुकी थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी परमानंद मेहरा पुलिस बल के साथ पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोनों बच्चों के पिता जयपुर में मजदूरी करते हैं.
तालाब में स्नान करने गया था शिबू : वहीं कुंदा स्थित इचातु गांव में रविवार को तालाब में डूबने से रंजय यादव के पुत्र शिबू कुमार (08) की मौत हो गयी. शिबू तालाब में स्नान करने गया था. तभी शिबू का पैर कीचड़ में फंस गया. उसने तालाब से निकलने का काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गयी. तालाब के बगल में खेल रहे अन्य बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. घटना से गांव में मातम पसरा हैं. शिबू यूएमएस इचातू विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र था.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें