23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉब लिंचिंग के विरोध में मौन जुलूस निकला

सिमरिया : अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने सोमवार को मॉब लिंचिंग के विरोध में मौन जुलूस निकाला. धार्मिक आधार पर हो रही हत्या का विरोध किया. जुलूस का नेतृत्व कमेटी के अध्यक्ष सलीम अख्तर ने किया. जुलूस कब्रिस्तान मैदान से निकलकर सिमरिया चौक पहुंचा, जहां सभा का आयोजन किया गया. सभा में वक्ताओं ने झारखंड में […]

सिमरिया : अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने सोमवार को मॉब लिंचिंग के विरोध में मौन जुलूस निकाला. धार्मिक आधार पर हो रही हत्या का विरोध किया. जुलूस का नेतृत्व कमेटी के अध्यक्ष सलीम अख्तर ने किया. जुलूस कब्रिस्तान मैदान से निकलकर सिमरिया चौक पहुंचा, जहां सभा का आयोजन किया गया.

सभा में वक्ताओं ने झारखंड में धार्मिक आधार पर हो रही हत्याओं का विरोध किया. साथ ही इसकी रोकथाम के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटना सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाली है, जिससे शांति व सद्भावना को आघात पहुंचता है. सभा के बाद जुलूस अनुमंडल कार्यालय पहुंची. जहां कमेटी के शिष्टमंडल ने एसडीओ दीपू कुमार को राज्यपाल के नाम सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.इधर, जुलूस व प्रदर्शन के दौरान सिमरिया चौक पर पुलिस कर्मी मुस्तैद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें