सिमरिया : सुभाष चौक पर गोलंबर के लिए खोदा गया गड्ढा जानलेवा साबित हो सकता है. यह गड्ढा शुक्रवार की सुबह खोदा गया है. यहां दो गड्ढे हैं. पहला गड्ढा ध्वस्त गोलंबर को हटा कर किया गया है, जबकि दूसरा गड्ढा नये गोलंबर बनाने को लेकर खोदा गया है. गढ्ढे की खुदाई सीसीएल प्रबंधन द्वारा ध्वस्त गोलंबर के निर्माण कार्य के लिए किया गया है.
किंतु गढ्ढे के किनारे किसी तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं किये गये हैं. चौक से हजारीबाग ,चतरा, रांची,बगरा व टंडवा आने-जानेवाले वाहन दिन भर गुजरते रहते हैं. वहीं रात्रि में सैकड़ो कोल वाहनों का परिचालन होता है. छह जून की रात अज्ञात कोल वाहन द्वारा गोलंबर को ध्वस्त व नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था