चतरा : केंद्र से नीति आयोग की टीम सोमवार को सदर अस्पताल पहुची. टीम के साथ डॉ ऋषिकेश उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में टीम के सदस्यों ने अस्पताल की सुविधाओं व समस्याओं का जायजा लिया.
मुख्य रूप से ऑपरेशन थियेटर, ओटोकेयर वार्ड, स्टेबलाइजेशन मशीन, पानी टंकी, लेबर रूम, महिला वार्ड, आपातकालीन के अलावा अस्पताल में देखे जानेवाले मरीज का रजिस्ट्रेशन, बंध्याकरण, ऑपरेशन आदि की गहनता से जांच की. जांच के क्रम में टीम ने डेटा इंट्री को एप पर अपलोड करने की बात कही. समीक्षा के दौरान टीम ने एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक का डेटा चेक किया.