15 जून को रन फोर योग कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement
योग दिवस पंचायत स्तर पर मनाया जायेगा
15 जून को रन फोर योग कार्यक्रम का आयोजन चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बैठक की. बैठक में योग दिवस के प्रचार प्रसार पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने दि आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि योग के सदस्यों को 17 जून से […]
चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बैठक की. बैठक में योग दिवस के प्रचार प्रसार पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने दि आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि योग के सदस्यों को 17 जून से 19 जून तक योग का प्रशिक्षण देने को कहा. 21 जून को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चतरा जिला में भी बड़े पैमाने पर मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला स्तर से लेकर सभी प्रखंड व पंचायत स्तर पर योग दिवस मनाया जायेगा.
जिसमें अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता की अपील की. 21 जून को सुबह साढ़े छह बजे से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के साथ-साथ सभी प्रखंड व पंचायत स्तर पर खुले आसमान के नीचे योग शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. इस दिन स्टेडियम में पेयजल की व्यवस्था पीएचइडी विभाग को करने को कहा गया. साथ ही नगर पालिका को साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. एलईडी वाहन के माध्यम से योग शिविर को व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए जनसंपर्क कार्यालय को निर्देश दिया.
साथ ही योग प्रशिक्षण का लाईव प्रस्तुतीकरण एलईडी वाहन को स्टेडियम में लगाने को कहा गया. उपायुक्त ने कहा कि इसे लेकर 15 जून को रन फोर योग कार्यक्रम किया जायेगा. उन्होंने जिलेवासियों को कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. बैठक में डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार, एसडीओ राजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह, दि आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य समेत कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement