हंटरगंज : कौलेश्वरी पहाड़ की तलहटी में बुधवार को स्थानीय व बाहरी श्रद्धालुओं के बीच मारपीट की घटना घटी. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में बिहार के करमौनी गम्हरिया गांव के सुरेंद्र यादव व उसकी पत्नी रिंकू देवी, नागेश्वर यादव, पत्नी उर्मिला देवी, अवधेश यादव, पत्नी रश्मि देवी, नरेश यादव व दूसरे पक्ष के सुरेश गंझू शामिल हैं.
पहले पक्ष के सुरेंद्र यादव ने बताया कि पूरे परिवार के साथ कौलेश्वरी पर मुंडन संस्कार कराने आया था. मुंडन संस्कार कराकर तलहटी में खाना बनाकर खा रहे थे. इसी दौरान शराब पिलाने के नाम पर सुरेश गंझू ने हम लोगों को अपने गांव हटबरिया ले गया. जहां शराब पिलाकर उनके साथ मारपीट की. साथ ही कई सामान छीन लिया.
जिसके बाद स्थानीय लोगों के माध्यम से मारपीट की सूचना पुलिस को दी गयी. घायलों को सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.