चतरा : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बैलेट पेपर कोषांग, सह पोस्टल बैलेट कोषांग पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. पोस्टल बैलेट के साथ-साथ फॉर्म 13 के ए, बी, सी, डी छपवाने को कहा गया. सर्विस वोटर, स्पेशल वोटर, प्रोकेसी समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गयी.
उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट का चलन हमारे देश में काफी वर्षों से चला आ रहा है. इस व्यवस्था को उन मतदाताओं द्वारा प्रयोग में लाया जाता हैं जो विभिन्न कारणों से अपने क्षेत्र में वोट डालने के लिए प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं हो सकते. ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग द्वारा उक्त मतदाताओं को डाक मतदान के माध्यम से वोट डालने की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. इसे लेकर बैलेट पेपर कोषांग सह बैलेट कोषांग का गठन किया गया. बैठक में डीडीसी, एसी समेत कई पर्यवेक्षक, सहायक व अनुसेवक उपस्थित थे.
प्रशिक्षण दिया गया
एपीओ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण सभाकक्ष में कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट, बैलेट पेपर से संबंधित प्रशिक्षण दी गयी. प्रशिक्षण के माध्यम से पीठासीन पदाधिकारियों को कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट, बैलेट पेपर को किस तरह से रखा जाये उसका उपयोग व सावधानी के बारे में प्रैक्टिकल कर बताया गया. प्रशिक्षण में जिला मास्टर ट्रेनर अजीत झा, देवेंद्र कुमार, नवीन कुमार, पवन कुमार सिंह व कई पीठासीन पदाधिकारीउपस्थित थे.