हंटरगंज. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र की करमा पंचायत के बारा व बसरिया गांव में मारपीट की अलग-अलग घटना में 12 लोग घायल हो गये. पहली घटना बारा गांव में घटी, जहां पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से सुरेश चौधरी व दूसरे पक्ष से टिंकू चौधरी, नंदकिशोर चौधरी, भोला चौधरी, सोना देवी, लाल देवी शामिल हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. सुरेश चौधरी व नंदकिशोर चौधरी को बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना बसरिया गांव में घटी, जिसमें दोनों पक्ष से छह लोग घायल हो गये. पहले पक्ष से सुदामा यादव, अनुज कुमार, कुमारी शकुंतला व दूसरे पक्ष से किरण देवी, रितु कुमारी, सरवन कुमार शामिल हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. सुदामा यादव व दूसरे पक्ष से कुमारी शकुंतला व रितु कुमारी को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. दोनों पक्षों में जमीन विवाद चल रहा है, जिसे लेकर मारपीट की घटना घटी. दोनों पक्षों ने वशिष्ठ नगर थाना में मारपीट से संबंधित आवेदन दिया है.
हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार घायल
हंटरगंज. हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्य मार्ग स्थित खगड़वाटांड़ के पास मंगलवार को हाइवा ने एक बाइक सवार को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक चालक डाहा पंचायत के सरहचिया गांव निवासी महेंद्र भारती घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि वह पांडेयपुरा के बलानिया में ट्रैक्टर चालक है. काम से छुट्टी होने के बाद वह बाइक से अपने घर आ रहा था. इस दौरान हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है