चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह सोमवार को समाहरणालय में नगर परिषद के विभिन्न योजनाओं के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें 13वीं वित्त आयोग की लंबित व अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए बस स्टैंड निर्माण कार्य अविलंब व गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही डीपीआर में हुई त्रुटि का निष्पादन करने को कहा गया. 14वीं वित्त के तहत एचएलएमसी (उच्च स्तरीय समिति ) द्वारा स्वीकृत योजनाओं के लिए चयनित भूमि का डीपीआर बनाकर कार्य प्रारंभ करने को कहा.
Advertisement
स्वच्छ चतरा, सुंदर चतरा के लिए चलायें अभियान
चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह सोमवार को समाहरणालय में नगर परिषद के विभिन्न योजनाओं के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें 13वीं वित्त आयोग की लंबित व अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए बस स्टैंड निर्माण कार्य अविलंब व गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही डीपीआर में हुई त्रुटि का निष्पादन करने […]
70 फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेडिंग जोन बनाया गया है. उसका डीआइपी का तकनीकी स्वीकृति कराते हुए निविदा निकालने को कहा. डीसी ने वैसे मांस दुकानदारों जिन्हें मांस दुकान का निबंधन व अनुज्ञप्ति नहीं प्राप्त किया है, उन्हें नोटिस कर अनुज्ञप्ति लेने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग सिविल सर्जन के साथ बैठक कर अनुज्ञप्ति शीर्घ निर्गत करने काे कहा. इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग को होटल व अन्य खाद्य सामग्री विक्रेता की सामग्री का फूड इंस्पेक्टर के साथ जांच कराने का निर्देश दिया.
रेन वाटर हार्वेस्टिंग नियमावली का पालन कर दस सामुदायिक शौचालय का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास (शहरी) निर्माण में तेजी लाकर कार्य कराने, प्लास्टिक कैरीबैग पर प्रतिबंध, स्वच्छ चतरा सुंदर चतरा के लिए अभियान चलाने तथा सप्ताह में एक दिन शनिवार या रविवार को लोगों को श्रमदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा. साथ ही अच्छे कार्य करनेवाले सफाई कर्मी को सम्मानित करने की बात कही गयी. जन्म, मृत्यु निबंधन के लिए अस्पताल के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा गया.
साथ ही शहरी जलापूर्ति कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार, नगर प्रबंधक मनोज कुजूर, नगर मिशन प्रबंधक संजीत कुमार साहु, सहायक अभियंता गणेश शर्मा, कनीय अभियंता रामनारायण भगत, रामचंद्र प्रसाद समेत कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement