Advertisement
चतरा : ग्रामीण क्षेत्रों में छह घंटे ही बिजली
नहीं हो पा रही है फसलों की सिंचाई, हो रही परेशानी चतरा में बिजली की स्थिति बदतर है. शहर में 10 से 12 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में चार से पांच घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. गर्मी के इस मौसम में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही […]
नहीं हो पा रही है फसलों की सिंचाई, हो रही परेशानी
चतरा में बिजली की स्थिति बदतर है. शहर में 10 से 12 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में चार से पांच घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. गर्मी के इस मौसम में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
इटखोरी को छोड़ कर सभी प्रखंडों में उपभोक्ता बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. चतरा एक कृषि प्रधान जिला है. जिले के अधिकांश लोग कृषि पर आश्रित हैं. पत्थलगड्डा, गिद्धौर, सिमरिया, हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा, टंडवा, कान्हाचट्टी व सदर प्रखंड के अधिकांश लोग कृषि से जुड़े हैं. बिजली नहीं रहने से फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं.
इसके अलावा छोटे-छोटे कुटीर व लघु उद्योग प्रभावित हो रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है. शादी-विवाह के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बिक्री करने में परेशानी हो रही है. पत्थलगड्डा में 10 से 12, हंटरगंज, कुंदा व प्रतापपुर में चार से पांच, कान्हाचट्टी में पांच से छह व टंडवा में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. शहर में नियमित बिजली नहीं मिलने से पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी है.
कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो पायी है. शहर में दिन में मरम्मत के नाम पर दिन भर बिजली काटी जा रही है. रात में कभी-कभार बिजली आती है. बिजली आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement