Advertisement
पर्यटन क्षेत्र के लिए शीघ्र मास्टर प्लान
धूमधाम से हुआ इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने कहा इटखोरी : राजकीय इटखोरी महोत्सव में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इटखोरी को विश्वस्तरीय पर्यटन क्षेत्र बनाने के लिए मार्च तक मास्टर प्लान तैयार हो जायेगा. अप्रैल माह तक डीपीआर तैयार हो जायेगा. 600 करोड़ रुपये का योजना बनायी गयी है. […]
धूमधाम से हुआ इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने कहा
इटखोरी : राजकीय इटखोरी महोत्सव में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इटखोरी को विश्वस्तरीय पर्यटन क्षेत्र बनाने के लिए मार्च तक मास्टर प्लान तैयार हो जायेगा. अप्रैल माह तक डीपीआर तैयार हो जायेगा. 600 करोड़ रुपये का योजना बनायी गयी है.
अगले साल जब मैं आऊंगा तो कार्य दिखायी देगा. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा व्हील प्रेयर इटखोरी में बनाने की योजना है. विश्व के पर्यटक इटखोरी आयें, हम ऐसा इटखोरी बनायेंगे. यह अब चतरा जिले का महोत्सव नहीं रहा, भारत का महोत्सव बन गया है. आनेवाले समय में इसे सांस्कृतिक पर्यटन के रूप में जाना जायेगा. इटखोरी, कौलेश्वरी व बौद्ध गया को जोड़ कर सर्किट बनायेंगे. झारखंड समृद्ध राज्य है, इसे पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करेंगे.
जैन समाज के सामुदायिक भवन का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने मंच से ही जैन समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर सांसद सुनील सिंह, दिगंबर जैन न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, सुरेश झांझरी, विधायक जयप्रकाश भोगता, सुनील जैन आदि मौजूद थे.
पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
स्वागत समिति की अध्यक्ष ऋषिबाला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री समेत अतिथियों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया. इसमें 60 महिला व छात्राएं थी. समारोह मंच पर ही सभी अतिथियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.
जैन समाज ने प्रतीक चिह्न भेंट किया
जैन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया तथा साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया पौधरोपण
मुख्यमंत्री रघुवर दास राजकीय महोत्सव के दौरान शिव मंदिर परिसर में पौधारोपण किया. उन्होंने कई पौधे लगाये. मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यो को पौधे को बचाने की बात कही.
इस अवसर पर कई अधिकारी व मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित थे. कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने की शिरकत राजकीय इटखोरी महोत्सव में मंच पर बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव एन दोरजी, दिगंबर जैन धार्मिक न्यास के ताराचंद जैन, मुख्य डाक अधीक्षक शशि शालिनी कूजूर, आयुक्त वंदना डाडेल, डीआइजी भीम सेन टूटी, पर्यटन कला संस्कृति के सचिव मनीष रंजन, डीसी जितेंद्र कुमार सिंह, एसपी अखिलेश वी वारियर, डीडीसी जिशान कमर, एसी विनोद कुमार झा, एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार, डीइओ शिवनारायण साह, डीएसओ, जिप अध्यक्ष ममता देवी, नवीन साह सहित जिले के कई पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
झलकियां
सीएम रघुवर दास तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव में दोपहर 3:21 मिनट पर पहुंचे. 3:29 बजे भद्रकाली व सहस्त्र शिवलिंगम की पूजा की. तत्पश्चात सीएम ने पौधरोपण किया. 3:53 बजे सीएम मंच पर पहुंचे. चार बजे द्वीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया. शाम 4:55 में कार्यक्रम की समाप्ति व धन्यवाद ज्ञापन किया गया. शाम पांच बजे मुख्यमंत्री रांची के लिए रवाना हुए. वे लगभग डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम में रहे.
इटखोरी महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुका है : सांसद
राजकीय इटखोरी महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सुनील सिंह ने कहा की इटखोरी महोत्सव राज्य की सीमाओं को पार कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुका है. डाक विभाग ने महोत्सव के अवसर पर डाक टिकट जारी किया है, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है. चतरा के पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से ही कौलेश्वरी में रोपवे का कार्य चल रहा है. सभी समुदाय का संगम का संदेश इटखोरी देता है. चतरा में कई पर्यटन स्थल है. उसे विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं.
महोत्सव से भद्रकाली की ख्याति बढ़ी : जयप्रकाश
सदर विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता ने कहा कि महोत्सव से भद्रकाली की ख्याति बढ़ी है. पर्यटन को बढ़ावा मिलने से लोगों को रोजगार मिलेगा. पर्यटकों को सुरक्षा व सुविधा मिले यह प्रयास हो, ताकि निर्भीक होकर विदेशी पर्यटक आये. उन्होंने इटखोरी की तरह कौलेश्वरी का भी महोत्सव मनाये जाने की अपील मुख्यमंत्री से की. उन्होंने कहा कि भद्रकाली के विकास में जो भी होगा सहयोग करेंगे.
भद्रकाली में कई विकास कार्य हो रहे हैं : भंते तिसावरो
बौद्ध धर्म प्रचारक भंते तिसावरो ने कहा कि सांसद व सीएम के प्रयास से ही इटखोरी महोत्सव मनाया जा रहा हैं. जबसे इटखोरी आ रहा हूं, काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. कई क्षेत्रों में विकास हुआ है. सरकार व सांसद जनता की जवाबदेही के प्रति गंभीर दिखे. भद्रकाली में कई विकास का कार्य हो रहे हैं. भद्रकाली के विकास के लिए दिल्ली से लेकर पटना, रांची में पर्यटन विभाग से मिलकर खुदाई कर कई अवशेष को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाया हैं. अब इसकी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो गयी है. कई देशों के श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे हैं, जो गौरव की बात है. सीएम रघुवर दास ने भद्रकाली के विकास के लिए कई योजना बनायी है.
इटखोरी महोत्सव को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जिले के सभी प्रखंड व गांवों में प्रचार-वाहन भेज कर महोत्सव का प्रचार-प्रसार किया गया है. महोत्सव के उद्घाटन के दिन भी सदर प्रखंड, गिद्धौर, इटखोरी, मयूरहंड प्रखंडो में प्रचार किया गया. तीनों धर्मों के संगम इटखोरी की पावन भूमि मां भद्रकाली के आंचल तले स्थित है.
इटखोरी भगवान बौद्ध की तपो भूमि व जैन धर्म के दशवें तीर्थकार भगवान शीतलनाथ स्वामी की जन्मभूमि है. दोपहर से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. इस भव्य आयोजन की अतिथियों ने सराहना की. सांसद सुनील सिंह का प्रयास रंग लाया. बीमार होने के बाद भी महोत्सव को यादगार बनाने में लगे रहे.
मेला में कई मनोरंजन का साधन : राजकीय इटखोरी महोत्सव में मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं. महोत्सव में पहुंचे लोग तरह-तरह के झूलों का आनंद ले रहे हैं. इसे अलावा जरूरत के सामानों की भी खरीदारी कर रहे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे
राजकीय इटखोरी महोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. काफी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये.
मुख्य द्वार से लेकर मंदिर परिसर तक चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं. समारोह स्थल पर जाने से पूर्व लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह व एसपी अखिलेश वी वारियर सुरक्षा की कमान संभाल हुए थे. महोत्सव में आनेवाले लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. एसपी के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement