चतरा: गोशाला परिसर में शनिवार को गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मना. वैदिक मंत्रोचारण के साथ महोत्सव की शुरुआत की गयी. आचार्य श्रीराम शास्त्री ने पूजा संपन्न करायी. यजमान के रूप में गौशाला समिति के उपाध्यक्ष विद्या सागर आर्य शामिल हुए. इस दौरान गायों को आकर्षक ढंग से सजा कर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.
नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद के नेतृत्व में शोभायात्रा में शामिल लोगों ने पूरे नगर का भ्रमण किया. इस अवसर पर धर्म गुरु हठयोगी जी महाराज, गौशाला समिति के संरक्षक डॉ विजय कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष शंकर तुलस्यान, मोहन खंडेलवाल, गंगाधर शास्त्री, पंकज दुबे, विनोद केसरी, आशुतोष कुमार, नंदलाल केसरी, विनोद पाठक, डॉ प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे.
गो पालक हुए पुरस्कृत: शोभायात्रा के दौरान बेहतर ढंग से अपनी गायों को सजाने वाले पशुपालकों को गौशाला समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रति वर्ष गोपाष्टमी के अवसर पर पशुपालकों द्वारा अपनी-अपनी गायों को सजाकर शौभायात्रा में शामिल किया जाता है.