आरएन इंटर कॉलेज का राजीव साइंस में टॉपर
चतरा : इंटर साइंस में रामनारायण इंटर महाविद्यालय हंटरगंज का राजीव कुमार 70.2 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना.
वहीं सत्यानंद भोक्ता कॉलेज ऊंटा के अनीश आनंद 69.4 प्रतिशत व चतरा कॉलेज चतरा की दीप्ति जया 69.4 फीसदी लाकर दूसरे स्थान पर रह़े वहीं चतरा कॉलेज चतरा की लवली कुमारी को 68.8, आरडीएस कॉलेज के पप्पू कुमार 68.6, चतरा कॉलेज चतरा की पूजा कुमारी आर्या को 68.2, मो हसनैन आलम को 67.2, आरएन इंटर कॉलेज हंटरगंज के मुकेश कुमार को 67, उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर महाविद्यालय के सुनील कुमार केसरी को 66 व चतरा कॉलेज चतरा की खुशबू परवीन को 66 फीसदी अंक मिले.