22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियां किसी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं

किशोरियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिमरिया : शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में सोमवार को इट्स माई बॉडी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय किशोरी सम्मेलन हुआ. सम्मेलन लोक प्रेरणा केंद्र क्रिया नयी दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित था. कार्यक्रम का उदघाटन एदला पंसस सुनीता देवी ने किया. उन्होंने किशोरियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा […]

किशोरियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
सिमरिया : शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में सोमवार को इट्स माई बॉडी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय किशोरी सम्मेलन हुआ. सम्मेलन लोक प्रेरणा केंद्र क्रिया नयी दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित था. कार्यक्रम का उदघाटन एदला पंसस सुनीता देवी ने किया. उन्होंने किशोरियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज समय बदला है, लड़कियां किसी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है.
कार्यक्रम किशोरियों के अधिकार आधारित है, जिससे वे अपने शरीर व स्वास्थ्य से संबंधित निर्णय ले सके. उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके. कार्यक्रम के तहत गांव में किशोरी समूह का गठन किया गया. किशोरियों के बीच फुटबॉल मैच, 100 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़ पोस्टर प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता कराया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में इचाक कला सबानो पगार बना सांडी पचमो शीला चोप्पे इचाक बिरहू आदि गांव के 206 किशोरियां शामिल हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिता मिश्रा, प्रतिमा देवी, पूनम देवी, कविता देवी, सीमा कुमारी, रीना कुमारी, रानी कुमारी, मनीषा रूपम और नंदिनी का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें