चाईबासा.
चाईबासा रेलवे स्टेशन स्थित ओवरब्रिज के नीचे जेएमपी चौक रेलवे फाटक के पास सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 30 वर्षीय सूरज लोहार के रूप में की गयी है. मृतक मूल रूप से जेटेया थाना क्षेत्र के कोटगढ़ गांव का निवासी था. फिलहाल वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिलियामार्चा गांव के मानसिंह बासा टोला में करण होनहागा के घर पर रहकर मजदूरी करता था. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर और पैर में गंभीर चोटें आयी थीं. मृतक के परिजनों के अनुसार, सूरज लोहार कान से कम सुनता था, जिसकी वजह से वह लोगों की चेतावनी नहीं सुन सका.बहन से शव की शिनाख्त की
स्थानीय लोगों ने बताया कि सूरज सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर गया था. उसी दौरान अप और डाउन दोनों ट्रैक पर गुड्स ट्रेनें आ रही थीं. लोगों ने उसे हटने के लिए आवाज लगायी, लेकिन कम सुनने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की बड़ी बहन बिनोती देवी सरायकेला से सदर अस्पताल पहुंचीं और भाई के शव की शिनाख्त की. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता कई वर्षों से चाईबासा में किराये के मकान में रहकर मजदूरी कर रहे थे. शादी के बाद बिनोती अपने ससुराल में रह रही थी. सूरज यहां अकेले ही काम करके जीवन यापन कर रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

