मनोहरपुर. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे की अगुवाई में अलग-अलग यूनियन संगठन के प्रतिनिधियों और मजदूरों ने मंत्री दीपक बिरुवा से चाईबासा स्थित उनके आवास पर मंगलवार को मुलाकात की. मंत्री को संयुक्त यूनियन ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा. यूनियन के प्रतिनिधियों ने मंत्री को मजदूरों की समस्या से अवगत कराया. मजदूरों ने कहा कि चार माह से हमलोगों को सोची समझी साजिश के तहत सेल प्रबंधन और ठेका कंपनी एनएसआइपीएल द्वारा साइडिंग पुल टूटने का हवाला देकर 245 श्रमिकों को छंटनी कर दिया गया है. हम मजदूर चार माह से बेरोजगार बैठे हैं. बच्चों की पढ़ाई छूट गयी है. परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है. मजदूरों ने मंत्री को यह भी बताया कि ठेका कंपनी एनएसआइपीएल विधायक जगत माझी के आदेश को भी नहीं मान रहा है. ऐसे में हमलोग कहां जायें.
पूल टूटने की वजह से मजदूरों को हटाना न्यायसंगत नहीं : दीपक बिरुवा
मंत्री ने मजदूरों की समस्या को संज्ञान में लेते विधायक जगत माझी से बातचीत की. एनएसआइपीएल के पदाधिकारी, सेल के इडी, उपायुक्त से फोन पर बातचीत की. मौके पर ठेका कंपनी एनएसआइपीएल के पदाधिकारी को बुधवार से मजदूरों को नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि रोड और पुल टूटने की वजह से मजदूरों को काम से हटाना न्यायसंगत नहीं है. मजदूरों को काम पर तत्काल बुलाओ. मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद मजदूर नेता रामा पांडे ने कहा कि मंत्री के साहसिक प्रयास के बदौलत चिरिया के 245 मजदूरों को रोजगार मिलना संभव हो सका है. चिरिया श्रमिक संघ (बीएमएस) के महामंत्री राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि मंत्री को मजदूरों की छंटनी मामले के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मंत्री ने ठेका कंपनी एनएसआइपीएल को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया है. मौके पर मुख्य रूप से घनश्याम बड़ाइक क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ, मजदूर लाल समद, श्याम दास, धनीराम अंगरिया, दुखभजन महतो समेत मजदूर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

