8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सड़क व पेयजल को तरस रहे ग्रामीण स्कूल में शौचालय नहीं, बच्चे परेशान

नोवामुंडी. पदापहाड़ दिउरी साईं में ग्रामसभा हुई, ग्रामीणों में आक्रोश

नोवामुंडी.

नोवामुंडी प्रखंड की कादाजामदा पंचायत अंतर्गत ग्राम पदापहाड़ दिउरी साईं के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से रोष है. इसे लेकर सोमवार को ग्रामीण मुंडा की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक हुई. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के स्कूल में शौचालय, पीने का पानी और रसोईघर जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. गांव की सड़क जर्जर अवस्था में है. बरसात में सड़क पर पानी भरने से आवागमन बाधित हो जाता है. गर्भवती महिलाओं व मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है. गांव में पीने का पानी की गंभीर समस्या है.

जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सामने सीटीएस और टीडीपीएल जैसी क्रशर कंपनियां हैं. इसके बावजूद विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. कई बार आवेदन देने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने सरकार से उलीहातु से पदापहाड़ मुंडा साईं तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की है. वार्ड मेंबर भूपेश बालमुचू ने चेतावनी दी कि यदि सड़क और पानी की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण जोरदार आंदोलन करेंगे.

जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

बैठक के अंत में ग्रामीण मुंडा लक्ष्मण बालमुचू व वार्ड मेंबर ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. बैठक में समाजसेवी रामसिंह बालमुचु, सोनाराम बालमुचु, चुन्नू बालमुचु, मैरम पूर्ति, खुशबू खूंटियां, सीता बालमुचू, कैरा बालमुचु, मार्शल गोप, मंगल बालमुचु, सुखराम बालमुचू, रेसों बालमुचु समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. सभी ने गांव के विकास पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel