झींकपानी.
कड़ाके की ठंड के बीच पश्चिमी सिंहभूम जिले में मकर पर्व (टुसू पर्व) की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. ग्रामीण क्षेत्र में लोग घर-आंगन की लिपाई-पुताई के साथ रंग-रोगन में जुट गये हैं. उक्त काम तेजी से निपटाया जा रहा है. इसके साथ मूर्तिकार टुसू माता की प्रतिमा का निर्माण कार्य भी तेजी से कर रहे हैं. पर्व को लेकर नये वस्त्र, मकर पीठा बनाने के लिए चावल, गुड़ व अन्य जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था की जा रही है.जगह-जगह मेला व टुसू प्रदर्शनी लगेगी : गौरतलब है कि टुसू पर्व क्षेत्र के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह ओड़िया समुदाय व आदिवासी समुदाय के लोग मिलकर मनाते हैं. टुसू पर्व पर जगह-जगह मेला, टुसू प्रदर्शनी का आयोजन होता है. यहां सप्ताह तक लोग मेले का आनंद उठाते हैं.
सान झींकपानी में कुकड़ा उड़ा मेला 15 को
मकर पर्व 14 व 15 जनवरी को विशेष रूप से मनाया जाता है. 14 जनवरी को हाकुइयम में एक दिवसीय मेला का आयोजन किया जायेगा. वहीं, 13 से 15 जनवरी तक नवागांव में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. वहीं, सान झींकपानी में 15 जनवरी से तीन दिनों तक प्रसिद्ध कुकड़ा उड़ा मेला व टुसू प्रदर्शनी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

