21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सब्जियों के दाम बेकाबू, परवल व हरा मटर ने लगाया शतक

बाजार में सब्जियों की आवक घटी, बाहर से मंगानी पड़ रही

चाईबासा. चाईबासा में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. चाईबासा में हरा मटर 120 रुपये किलो, तो परवल 80 से 140 रुपये किलो बिक रहा है. स्थानीय किसानों के अनुसार इस साल लगातार बारिश के कारण हरी सब्जियों की खेती प्रभावित हुई है. इसका असर अब देखने को मिल रहा है. खेती प्रभावित होने के कारण बाजार में हरी सब्जियों की आवक घट गयी है. इससे बाहर से हरी सब्जियां मंगानी पड़ रही है. इस कारण सब्जियों के दाम आसमान छूने लगी है. स्थिति यह है कि कोई भी सब्जी 120 रुपये किलो से कम नहीं है. अभी हरा मटर का मौसम है. पर इसका भी आवक काफी कम है. चाईबासा में चलानी मटर छीमी 120 रुपये प्रति किलो बिक रही, तो स्थानीय मटर छीमी 50 रुपये पाव बिक रही है. वहीं फूलगोभी के भाव सातवें आसमान पर है. बाजार में गोभी 30- 40 रुपये प्रति पीस बिक रही है. मेरीटोली के एक बगान में उपजायी गयी मटर छीमी की मांग सबसे ज्यादा हो रही है. पर दाम अधिक होने के कारण यह गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के घरों में नहीं पहुंच पा रही है. सेम 120 रुपये तो लोकल करैला 100-120 रुपये किलो बिक रहा है. शिमला मिर्च 160 रुपये किलो तक पहुंच गया है. किसानों ने बताया कि सब्जियों को उपजाने में कम से कम ढाई माह का समय लग जाता है. इस वजह से बाजार में लोकल सब्जियां नहीं उतर पायी है. प्रति किलो सब्जियों के दाम मटर छीमी 120- 200 चलानी धनिया पत्ता 100 शिमला मिर्च- 160 भिंडी 120- 140 बैगन 80-60 कुंदरी -60 खीरा- 60 बीट- 80 बैगन-60-80 हरी मिर्च- 80 परवल- 80- 140 बीम – 80 आंवला-80 शकरकंद – 60 गाजर – 60 बीट-80 टमाटर- 60-80

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel