चाईबासा. तांतनगर प्रखंड के अंगरडीहा गांव में जागृति महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से बड़ा दड़मा गांव के राशन कार्ड धारकों को पिछले तीन माह से राशन वितरण नहीं किये जाने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर ने जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के राशन की आपूर्ति बंद कर दी है, जिससे ग्रामीणों को खाद्यान्न की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लाभुकों ने एमओ से मुलाकात कर अपनी समस्याएं और मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि बकाया राशन तत्काल उपलब्ध करायी जाए और अक्तूबर माह का राशन भी बिना देरी के वितरित किया जाए. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जागृति महिला स्वयं सहायता समूह के वितरक हर लाभुक से 2 किलो तक अनाज की कटौती करते हैं तथा राशन वितरण के बाद रसीद भी नहीं दी जाती है, जिससे पारदर्शिता की कमी दिख रही है.
अक्तूबर का राशन दो दिन के भीतर मिलेगा : एमओ
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि तकनीकी समस्याओं के समाधान के बाद अक्तूबर माह का राशन दो दिनों के भीतर वितरण शुरू कर दिया जायेगा. साथ ही, तीन माह का बकाया राशन भी जल्द ही लाभुकों को उपलब्ध कराया जायेगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता न हो और सभी लाभुकों को उचित राशन मिले. मौके पर शत्रुघ्न कुंकल, सिदिऊ पूर्ति, सिदिऊ बढ़ाय, दिशु बढ़ाये, माती कुई, देवीलाल बेहरा, बुधन सिंह सिरका, मानसिंह बढ़ाये, सदानंद सिरका, पीतांबर गोप, शंभू गोप, बुधराम गोप, बाहदुला पूर्ति समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

