9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ठेका प्रबंधन ने एक दिन की मोहलत मांगी, मजदूरों ने सात दिनों का दिया अल्टीमेटम

चिरिया माइंस में 245 छंटनीग्रस्त मजदूरों को काम पर रखने का मामला

मनोहरपुर.

बोकारो में सोमवार को सेल के कार्यपालक निदेशक और ठेका कंपनी एनएसआइपीएल की बैठक हुई. इसमें 245 छंटनीग्रस्त मजदूरों को लेकर वार्ता की गयी. इस मामले में ठेका कंपनी ने एक दिन की और मोहलत मांगी है. उधर मजदूरों ने सेल प्रबंधन को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के रामा पांडे ने बताया कि कहीं न कहीं ठेका कंपनी एनएसआइपीएल और सेल प्रबंधन की मिलीभगत है. इस वजह से चार महीने से 245 मजदूर बेरोजगार बैठे हैं. विधायक के आदेश की भी अवहेलना की जा रही है. हमलोगों को एक दिन और इंतजार करना है. मंगलवार को मंत्री दीपक बिरुवा के पास मजदूर अपनी समस्या रखेंगे. अगर मंगलवार को मजदूरों के हित में फैसला नहीं आया, तो सांसद, मंत्री और विधायक के नेतृत्व में निर्णायक आंदोलन किया जायेगा.

संयुक्त मजदूर यूनियन ने सेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा

चिरिया की अलग- अलग यूनियन संगठनों ने कड़ा रुख अपनाते हुए छंटनी ग्रस्त मजदूरों के साथ सेल प्रबंधन को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है. यूनियन प्रतिनिधियों ने सेल प्रबंधन को सात दिनों के भीतर छंटनीग्रस्त मजदूरों को रोजगार देने की मांग की है. साथ ही ठेका कंपनी एनएसआइपीएल को चेतावनी दी है कि सात दिनों के भीतर अगर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो उत्पन्न होने वाली किसी भी औद्योगिक प्रशासनिक अव्यवस्था के लिए संयुक्त यूनियन उत्तरदायी नहीं रहेगी. इस दौरान मजदूरों ने सेल गेट के पास जमा होकर सेल प्रबंधन और ठेका कंपनी के विरुद्ध नारेबाजी की. मजदूरों ने बताया कि पुल का हवाला देकर हमलोगों की छंटनी हुई थी. अब पुल बन गया है, तो काम क्यों नहीं दिया रहा है. अब रोड में ट्रांसपोर्टिंग का हवाला दिया जा रहा है. ठेका कंपनी एनएसआइपीएल और सेल की मंशा क्या है, समझ में नहीं आ रहा है.

मंत्री दीपक बिरुवा से मिलेंगे संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधि

मजदूर नेता रामा पांडे की अगुवाई में मंगलवार को मजदूर संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधि और सक्रिय ठेका मजदूर मंत्री दीपक बिरुवा से मिलेंगे. उन्हें समस्याओं की जानकारी दी जायेगी. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने कहा कि ठेका कंपनी अपना करोड़ों का उपक्रम माइंस में रखा है. साइडिंग में टायर रिसोलिंग का काम निरंतर कर रही है. मौके पर राजेश विश्वकर्मा, नवल किशोर सिंह, घनश्याम बड़ाइक, शिवनारायण ठाकुर, लाल समद, घनश्याम हरिजन, अर्जुन तांती समेत चिरिया, साइडिंग, मणिपुर, पाथरबासा, टिमरा, दुबिल, छोटानागरा, सलाई, दूइया, पुराना मनोहरपुर, पुरनापानी, नंदपुर, कमारबेड़ा, बच्चोमगुट्टू के सैकड़ों मजदूर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel