तांतनगर.
तांतनगर प्रखंड के दड़मा में रविवार को ग्रामीण मुंडा सदानन्द पुरती की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें ग्रामीणों ने कहा कि जागृति महिला स्वयं सहायता समूह की जनवितरण प्रणाली दुकान से तीन माह से राशन नहीं मिल रहा है. मौके पर मंझारी के जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द राशन वितरण कराने की मांग की. श्री कुंकल ने कहा कि राशन का आवंटन होने के बाद वितरण नहीं करना घोर अपराध है. इसके विरुद्ध ग्रामीण मंगलवार को तांतनगर प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे. बैठक में दिसिंह सिरका, जानकी देवी, ओनामो बेहरा, चरण पूर्ति, बुधन गोप, तुरी पूर्ति, रेंगो पूर्ति, नारंगा पुरती, मुरली गोप, ललित सिरका, महती बेहरा, विवेक बेहरा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

