ePaper

Chaibasa News : सेरसा चक्रधरपुर ने स्टूडेंट क्लब को 6 विकेट से हराया

7 Dec, 2025 12:06 am
विज्ञापन
Chaibasa News : सेरसा चक्रधरपुर ने स्टूडेंट क्लब को 6 विकेट से हराया

32वीं एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग, चक्रधरपुर के हिमांशु शर्मा ने शानदार 109 रन बनाये

विज्ञापन

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा ए- डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में शनिवार को हिमांशु शर्मा की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत सेरसा चक्रधरपुर ने स्टूडेंट क्लब चाईबासा को छह विकेट से पराजित कर चार अंक हासिल किया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान में खेले गये मैच में टॉस सेरसा चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता व विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट क्लब के अभिषेक नाथ ने पांच छक्के और आठ चौके की मदद से 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में मनीष कुमार व रियाज अहमद ने 24-24 रन, तौसिफ एहसान ने 22 रन, कप्तान मोअज्जम खान ने 15 रन तथा मो शाकिब ने 13 रन बनाये. सेरसा चक्रधरपुर से ए पवन कुमार, हिमांशु शर्मा व शुभंकर विश्वास ने दो-दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने 34.2 ओवर में मात्र चार विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाकर मैच जीत लिया. पारी की शुरुआत करने आए हिमांशु शर्मा ने 14 चौके व तीन छक्के की सहायता से 109 रन बनाये और अंत तक नॉट आउट रहे. दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज शुभम सिंह ने भी 44 रनों की अच्छी पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की. सत्यम त्रिपाठी ने 39 रन बनाये. स्टूडेंट क्लब चाईबासा से शतक लगाने वाले अभिषेक नाथ ने 49 रन देकर दो विकेट हासिल किये. जबकि मनीष कुमार ने एक विकेट हासिल किये. इस मौके पर काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ATUL PATHAK

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें