चाईबासा.
आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन का त्रिवार्षिक महाधिवेशन सोमवार को गुइरा के ट्राइबल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर में हुआ. उक्त कार्यक्रम सुबह परंपरागत देसाउली पूजा व गोहारी से शुरू हुआ. पहले सत्र में सदस्यों को जलपान व रजिस्ट्रेशन के बाद सपरिवार एक -एक कर परिचय करवाया गया. कार्यक्रम में नये जुड़े सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. लंच के बाद दूसरे सत्र में सचिव व कोषाध्यक्ष ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. हालांकि, संगठन की नियमावली में सर्वसम्मति से कुछ संशोधन किया गया. इसके बाद पूर्व अध्यक्ष सोनाराम पुरती ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया. तत्पश्चात चुनाव पदाधिकारी बोंजसिंह देवगम व सहायक चुनाव अधिकारी जयसिंह कुंटिया ने नये अध्यक्ष रामाय पुरती, उपाध्यक्ष रामसिंह होनहागा, सचिव चंद्रमोहन बिरुवा व कोषाध्यक्ष कांडेराम बिरुली का निर्विरोध चुनाव जीतने की घोषणा की गयी. कार्यक्रम में डॉ शिवशंकर बिरुवा, हो समाज महासभा केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष बामिया बारी, अध्यक्ष आइसीआइटीपी (आइसीआइटीपी ) सुशील कुमार पुरती व कुचाई से दिनेश सिंह सोय सहित करीब 150 लोगों ने भाग लिया. मंच का संचालन कृष्णचंद्र बिरुली व रामाय पुरती ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रताप चंद्र बिरुली ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

