Chaibasa News : क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी, वन विभाग को सतर्कता बरतने के निर्देश

हाथी से प्रभावित परिवार को जल्द मिलेगा मुआवजा : निरल पूर्ति
मझगांव. मझगांव में हाथी से प्रभावित दोनों परिवार को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधा का लाभ शीघ्र दिया जायेगा. यह बातें मझगांव प्रखंड के बेनीसागर और हल्दिया गांव पहुंचकर हाथी के हमले से मृतक परिवार से मुलाकात कर मंगलवार को विधायक निरल पूर्ति ने कही. उन्हाेंने कहा कि हाथी के हमले से हल्दिया और बेनीसागर गांव के दो युवकों की मौत हो गयी. पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. साथ ही पास के गांव में हाथी द्वारा तोड़े गये घर का जायजा लिया. हाथी के हमले से मृतक दोनों परिवार के आश्रितों को सरकार की ओर से दी जाने वाली चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ विजय रंजन तिर्की, सीओ विजय हेमराज खलखो और वन विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया है. कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. मुआवजा मिलने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
वन विभाग को हाथियों को सुरक्षित निकालने का दिया निर्देश:
विधायक निरल पूर्ति ने चाईबासा वन प्रमंडल पदाधिकारी से बात कर क्षेत्र में मौजूद हाथियों को सुरक्षित निकालने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि इस प्रकार के अचानक हुए हमले से मझगांव विधानसभा के दो परिवार पूरी तरह टूट गये हैं. उन्हें झारखंड सरकार द्वारा हरसंभव मदद की जायेगी. वर्तमान में कुछ हाथियों के भ्रमण की जानकारी मिली है. इसलिए वन विभाग की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ हाथियों को सुरक्षित स्थान पहुंचाने में सहयोग करें. मौके पर सीओ विजय हेमराज, बीडीओ विजय रंजन तिर्की, जिप सदस्य पूनम जेराई, प्रमुख सरस्वती चातार, मोजाहिद, आबेदीन अंसारी, राजा, लालू, विवेकानंद पूर्ति, गोकु पोलाई आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




